मध्य प्रदेश के एक गांव में एक युवक पर गेंहू चुराने का आरोप लगाया गया। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बाल काट दिए गए। दरअसल मधूसूदन गढ़ कृषि उपज मंडी में एक युवक पर गेहूं चुराने का आरोप लगा था। जिसके बाद मंडी में मौजूद लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिये। लोगों ने आरोपी युवक के बाल भी काट दिए और मोबाइल में वीडियो बना लिया। तालिबानी सजा से जुड़ा ये वीडियो अब viral हो गया है।
युवक ने गेंहू चुराए थे या नहीं फिलहाल इसकी जांच पुलिस कर रही है। लेकिन लोगों ने जिस तरह से खुद ही आरोपी युवक को घेरकर तालिबानी सजा सुना दी वो अपने आप में सवालिया निशान खड़े करती है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया है। खुद ही न्याय करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने भी मधुसूदन गढ़ थाना प्रभारी से फीडबैक लिया है।
अभी पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर यह वीडियो कहां का है और इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है। पीड़िअत युवक के बारे में भी अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।