दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद ही इनकी गिरफ्तारी होगी। उधर, जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच में जुटी पुलिस अब साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग करने वाले संदिग्धों का पता लगाने में जुट गई है। इसके लिए पुलिस इंटरनेट प्रॉटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (आईडीपीआर) के जरिये ऐसे संदिग्धों का पता लगा रही है।
दरअसल, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम आईपीडीआर की मदद से यह जानकारी जुटाने में लगी कि जिस दिन हिंसा हुई थी उस दिन कितने फोन इलाके में लगे मोबाइल टावर से इंटरनेट के जरिए सक्रिय थे।
पुलिस हिंसा वाले दिन का आईपीडीआर निकाल कर पता लगा रही है कि उस दिन कितनी इंटरनेट कॉलिंग हुई थीं और किन नंबरों का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा था। टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उस इलाके में ज्यादा बाहरी नंबर तो एक्टिव नहीं थे।
गौरतलब है कि, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है।