भवन निर्माण के क्रम में पाइलिंग के लिए कराये गये गड्ढे में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत हो गयी। घटना गुरुवार की सुबह चौक थाना क्षेत्र के पटना सिटी के मिरचाई घाट के पास घटी। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजा के लिए मासूम के शव के साथ मिरचाई गली मोड़ के पास अशोक राजपथ जाम कर हंगामा किया। इस दौरान जाम हटाने पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच तीखी बहस हुई। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
जानकारी के अनुसार भवन निर्माण को लेकर मिरचाई घाट के पास पाइलिंग के लिए बुधवार की रात 15 फीट का गड्ढा किया गया था। इधर गुरुवार की सुबह करीब दस बजे घाट के पास ही रहने वाला खटाल संचालक छोटू राय का दो साल का बेटा आयुष खेलने के दौरान गड्ढे में जा गिरा। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजन बाहर निकले। आयुष कहीं नहीं दिखा तो लोग गड्ढे के पास पहुंचे तो उन्हें कुछ शंका हुई। इसके बाद हो हल्ला होने लगा। हंगामा होता देख निर्माण में जुटे मजदूर भाग निकले।
घाट के किनारे खड़े जेसीबी की मदद से गड्ढे से मासूम को निकाला गया, लेकिन तबतक दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। आयुष की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। आक्रोशित महिलाएं जमीन मालिक पर कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग कर रही थी। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। परिजन मासूम का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे ना ही घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा। मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।