दिल्ली सरकार ने तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्कूलों में COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस एसओपी में कहा गया है कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।
इतना ही नहीं, सभी स्कूलों को इस एसओपी का पालन करना होगा। इसके साथ ही स्कूलों में क्वारंटाइन रूम बनाए जाएंगे। टीचर प्रतिदिन छात्रों से उनके और उनके परिवार के सदस्यों में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में जानकारी जुटाएंगे।
यह एसओपी सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए उपायों/दिशानिर्देशों के अनुपालन के अलावा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों में अपनाए जाने वाले विभिन्न एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
स्कूलों के प्रमुखों को SMC अथवा PTA सदस्यों के साथ बैठक करनी चाहिए ताकि स्कूलों में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा कोविड स्थितियों पर चर्चा की जा सके। SMC अथवा PTA को छात्रों और अभिभावकों के बीच टीकाकरण को प्रोत्साहित करना चाहिए।
स्कूल के प्रमुखों को यह भी सलाह दी गई है कि जब भी आवश्यक हो, कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन, छात्रों की उपस्थिति और अन्य विश्वास निर्माण उपायों की समीक्षा करने के लिए एसएमसी / पीटीए बैठक बुलाएं।
स्कूल के प्रमुख यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पात्र छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूल के सहायक कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए।
स्कूल के प्रमुख यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र/कर्मचारी/अतिथि चेहरे पर उचित तरीके से मास्क पहनें।
दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों में कहा है कि छात्रों, कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
इसके साथ ही स्कूलों में छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए।
अभिभावकों को भी यह सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 965 नए मामले आए थे। बुधवार को कोरोना के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले दर्ज किए गए थे।