उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गुरुवार को कड़ी कारवाई करते हुए 17 डीजे को जब्त किया है। साथ ही डीजे संचालकों पर भी कारवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, शोर के संबंध में अनुमत परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों के बारे में नोटिस देने के बावजूद डीजे ऑपरेटरों ने तेज संगीत बजाना जारी रखा।
गौतमबुद्धनगर पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये डीजे ऑपरेटर ध्वनि प्रदूषण पैदा करते पाए गए। ऐसे में थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 05 डीजे, थाना दादरी पुलिस द्वारा 05 डीजे, थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 02 डीजे, थाना दनकौर पुलिस द्वारा 04 डीजे, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 01 डीजे, थाना जेवर पुलिस द्वारा 01 डीजे को मय वाहन सीज किया गया है। इन डीजे ऑपरेटरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
19 अप्रैल से गौतमबुद्धनगर पुलिस जिले के धार्मिक स्थलों, मैरिज हॉल और डीजे संचालकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डेसिबल स्तर की जांच के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने और ध्वनि प्रवर्धन उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी कर रही है। इस दौरान नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।