मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ग्राम नौनेरा में सिंचाई नहर में बीती रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें जेएएच अस्पताल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ जो नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।
एक नशेड़ी ट्रैक्टर चालक की वजह से दो परिवारों के चिराग बुझ गए। भिंड के पावई थाना क्षेत्र के ग्राम रिदौली से एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम नागौर से बारातियों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली मालनपुर इलाक़े के नौनेरा गाँव के पास सिंचाई नहर में पलट गयी। घटना देर रात क़रीब 2 बजे हुई। नशेड़ी ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ, जिसके कारण ट्रैक्टर में बैठे बराती नहर में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौक़े पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
हादसे में तीन लोगों की मौत
इस घटना में ट्रैक्टर सवार दो मासूम बच्चों समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई। राम सिंह कुशवाहा उम्र 50 साल, अभिषेक उम्र 12 साल और शिवा उम्र 9 साल की मौके पर ही मौत हो गई है। रात में बारात के शादी में पहुंचने पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद लड़की पक्ष के कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी गई और उसके बाद तत्काल रातों-रात शादी की रस्मों को पूरा किया गया।