कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में कोरोना मामलों में इजाफा जारी है। सोमवार को कोरोना के 501 नए मामले आए और इस दौरान संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण की चपेट में स्कूली छात्र भी आ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बीते दिनों में 50 स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को आए नए मामलों को मिलाकर राजधानी में अभी तक कुल 18,69,051 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस दौरान संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत थी।
इसके अलावा, बीते दिनों में 50 स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी छात्र निजी स्कूल के बताए जा रहे है। बता दें कि हाल में शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट करने के संबध में परामर्श जारी किया गया था। साथ ही स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी हुए थे। जिसमें स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य तौर पर करने, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल व हाथों को नियमित धोने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने को लेकर निर्देश दिए गए थे।
कोरोना बढ़ रहा है पर चिंताजनक स्थिति नहीं: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे है लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है। कोविड की मौजूदा स्थिति पर हमारी नजर है, जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाएं जाएंगे। वह सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के बढ़ते कोविड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड संक्रमण भले ही बढ़ रहा है लेकिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। दिल्ली में अभी भी 99 फीसदी से अधिक कोविड बेड खाली पड़े है। बताते चले दिल्ली में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 1512 से अधिक हो गई है। रविवार को संक्रमण दर 4.12 फीसदी तक पहुंच गया था।