दिल्ली की गीता कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी पत्नी व बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतका 35 वर्षीय कंचन व उसके बेटे 15 वर्षीय ध्रुव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर देर शाम आरोपी 40 वर्षीय सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
मृतका कंचन आरोड़ा व उनका बेटा ध्रुव परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहते थे। परिवार में कंचना का पति सचिन, ससुर, ओमप्रकाश, सास लक्ष्मी समेत अन्य सदस्य हैं। कंचना गृहणी थी, जबकि ध्रुव एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। सचिन का तीन मंजिला मकान है। भूतल उसके माता-पिता रहते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर वह पत्नी व बेटे के साथ रहता था।
सचिन घर के पास ही ग्रोसरी की दुकान चलाता है। पिता ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे सचिन दुकान से घर आया। इस दौरान घर में भूतल पर मौजूद परिजनों ने उससे चाय के लिए पूछा तो उसने कहा कि अभी वह ऊपर अपने कमरे में जा रहा है। वहां से अभी आकर पियेगा।
करीब 10 मिनट बाद वह नीचे आया और अपने पिता से बोला कि दोनों (पत्नी व बेटे) को खत्म कर दिया। वह तुरंत भागते हुए ऊपर उसके कमरे में पहुंचे, जहां कंचन बिस्तर पर और ध्रुव फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ था। उन्होंने आवाज देकर आसपास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी। कंचन व ध्रुव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आर्थिक तंगी के चलते हो रहे थे झगड़े
आरोपी सचिन पहले अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई। इसके चलते वह आर्थिक तंगी में रहने लगा। घरेलू जरूरतें पूरी नहीं होने पर पत्नी से झगड़े होने लगे। करीब दो महीना पहले पिता ओम प्रकाश ने अपनी ग्रोसरी की दुकान उसे चलाने के लिए दे दी।
इसके बावजूद भी उसकी आर्थिक तंगी दूर नहीं हुई और पत्नी से झगड़े होते रहे। वह अवसाद में रहने लगा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार झगड़े हो रहे थे। शनिवार दोपहर वह घर आया तो फिर झगड़े हो गए। वह गुस्से में पत्नी व बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।
व्हाटसएप ग्रुप में हत्या की जानकारी दे दी
आरोपी ने हत्या करने के बाद व्हाट्सएप के फैमिली ग्रुप में इसकी जानकारी दे दी। उसने एक मैसेज में लिखा कि परिवार के सभी लोग खुश रहे और आनंद ले, गुड बॉय। साथ ही दूसरे मैसेज में लिखा कि यह सब मैंने अपनी मर्जी से किया है और दिमाग खराब हो गया है सबका।