दिल्ली के शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में शनिवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना अपराह्न करीब 3.40 बजे की है। आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि उसने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर ऐसा कदम उठाया है।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि पुलिस जब सचिन के घर पहुंची तो उसने मकान की दूसरी मंजिल पर कंचन अरोड़ा (35) और उनके 15 साल के बेटे का शव देखा। अधिकारी ने बताया कि महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि बेटे का शव फर्श पर था।
आरोपी सचिन एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था और साथ में किराने की दुकान चलाता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया था। हालांकि, उसने एक फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेज भेजकर अपना अपराध कबूल कर लिया था।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सचिन ने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर ली और कहा कि उसने वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी पत्नी के साथ आए दिन के झगड़े के बाद उसकी तथा अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.40 बजे पुलिस को सचिन की मां ने पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो पीड़ितों के शव बरामद किए। 35 वर्षीय महिला का शव बिस्तर पर मिला, जबकि उसके 15 वर्षीय बेटे का शव फर्श पर पड़ा था।
अपराध के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस अनुमान लगा रही है कि आर्थिक समस्या अपराध का कारण हो सकती है। मामले में आगे की जांच जारी है।