राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम हुए बवाल की शुरुआत कुशल सिनेमा के पास सी ब्लॉक से शुरू हुई शोभायात्रा पर अचानक ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक जमकर बवाल काटा।
इस दौरान पथराव कर, तलवारें लहराई गईं और आगजनी की गई। दोनों तरफ के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा, उन पर भी पथराव किया और एक जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को खंगालकर पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है। वहीं शक के आधार पर करीब 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कई टीमें देर रात तक मौके से सुराग जमा करने में जुटी थीं। हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही थी।