राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक होटल संचालक ने मजदूरी से मना करने पर युवक की पिटाई कर डाली। आरोप यह है कि उसने युवक को जबरन पेशाब भी पिलाया। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया है। मामला बाड़मेर जिले के चैहटन थाना क्षेत्र का है।
कमरे में बंद करके पेशाब पिलाया
पीड़ित चांदासनी निवासी कैलाश कोली ने थाना बाखासर में मामला दर्ज करवाया है। इसके मुताबिक वह गुजरात में मजदूरी करता है और हाल ही में अपने गांव आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसका पुराने मालिक दशरथ सिंह ने उसे बुलाया। पीड़ित जब उनके होटल पहुंचा तो दशरथ सिंह ने कैलाश को उसके शराब ठेके पर मजदूरी करने के लिए कहा। कोली ने कहाकि जब उसने काम करने से मना किया तो दशरथ सिंह ने पहले तो प्लास्टिक के वायर से बेरहमी से उसकी पिटाई की। इसके बाद एक कमरे में बंद करके उसे जबरन पेशाब कराया। पीड़ित के मुताबिक उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए और उसे छुड़ाया।
कम मजदूरी मिलने पर छोड़ दिया था काम
पीड़ित कैलाश ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले तक वह दशरथ सिंह के शराब ठेके पर काम करता था। उसने आरोप लगाया कि दशरथ सिंह उसे गालियां देता और समय पर मजदूरी भी नहीं देता था। पीड़ित के मुताबिक जब भी दशरथ सिंह मजदूरी देता तो पूरी नहीं देता। इससे परेशान होकर उसके काम छोड़ दिया और मजदूरी के लिए गुजरात चला गया था।
बाखासर थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि चांदसनी निवासी कैलाश कोली ने उसके साथ मारपीट करने और जबरन पेशाब पिलाने का मामला दर्ज करवाया है। गहलोत ने बताया कि पीड़ित के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया है और मामले की जांच चैहटन सीओ को दी गयी है।