इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस का फ्लॉप शो जारी है। टीम एक के बाद एक पांच मैच गंवा चुकी है और अब टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। मुंबई इंडियंस को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए नौ मैचों में से कम से आठ मैच जीतने होंगे। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट से वापसी करने के बाद कुछ मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सूर्याकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए बदली हुई बैटिंग पोजिशन को लेकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा, ‘मैं जो कर रहा हूं मुझे वह पसंद है, और यह मैचों में भी दिख रहा है। जब भी आप मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, आपके पास सेल्फ मोटिवेशन होता ही है, मुझे इसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।’ सूर्यकुमार ने साथ ही कहा कि बैटिंग पोजिशन को लेकर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है। सूर्यकुमार ने कहा कि वह टीम के लिए किसी भी बैटिंग पोजिशन पर उतर सकते हैं।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘मेरी बैटिंग पोजिशन पर फैसला लेने का हक टीम मैनेजमेंट को है। मैं नंबर तीन, चार, पांच या छह किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार रहता हूं। मेरे लिए यह मैच की सिचुएशन पर निर्भर करता है। मुझे फर्क इससे पड़ता है कि मैं किस सिचुएशन में बल्लेबाजी कर रहा हूं, इससे नहीं कि किस पोजिशन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं इस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की है, तो जब मैं खेलता हूं तो चीजें मेरे लिए बेहतर हो जाती हैं।’