पर्यावरण में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा (Plastic Waste) फेंका जाता है। माइक्रोप्लास्टिक (Microplastic) अब माउंट एवरेस्ट से लेकर महासागरों तक पूरे ग्रह को दूषित कर रहा है। ऐसे में आपको जानकार हैरानी होगी कि इसके कण शरीर में भी पाए गए हैं। जी हां… हल ही में हुए एक शोध में यह सामने आया कि मानव रक्त में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण (Microplastic pollution) हो सकता है।
इस शोध में वैज्ञानिकों ने लगभग 80% लोगों में छोटे कणों का पता लगाया। खोज से पता चलता है कि यह कण शरीर के चारों ओर यात्रा कर सकते हैं और अंगों में रह सकते हैं।