मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में आज सुबह सिवनी मालवा के पास केले से भरा एक ट्रक ऑटो पर गिर गया है। ऑटो में जा रहे मां और उसके बेटे और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके शवों को ऑटो में से एक घंटे बाद निकाला जा सका क्योंकि जेसीबी को आने में काफी देरी हुई।
नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा से एक महिला आरती गौर अपने मायके इटारसी जा रही थी। आरती अपने बेटे गौरव ओर बेटी कंचन गौर के साथ ऑटो एमपी 05 आर 1611 से सिवनी मालवा से इटारसी जा रहे थे। इसी बीच ग्राम रातवाड़ा के पास सिवनी मालवा की तरफ से आ रहे केले से भरा एक ट्रक यूपी 70 वीटी 6261 ने ऑटो को ओवरटैक किया। ओवरटैक करते समय ट्रक के चालक ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया और वह पलट गया। इससे ऑटो के ऊपर केले गिर गए और मां-बेटे-बेटी उनके नीचे दब गए।
ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया मगर नहीं निकाला जा सका
ऑटो में सवार आरती गौर और उनकी बेटी कंचन व बेटा गौरव को दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के लिए बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन केलों का वजन ज्यादा होने से जेसीबी का इंतजार करना पड़ा। जेसीबी जब तक वहां पहुंची मां-बेटे-बेटी को जिंदा नहीं निकाला जा सका। जेसीबी ने जब केले को हटाया तो तीनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।