जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। ट्रक और बोलेरो में हुई इस भीषण टक्कर में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बोलेरो में सभी यात्री चुरू से नागाणा माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन देर रात जोधपुर ज़िले के बिलाड़ा में भीषण टक्कर से हादसा हो गया।
जोधपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ा के पास जुरली फांटा हाई-वे पर देर रात एक बजे एक ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में बोलेरो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की मौत जोधपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई है। इस बीच बोलेरो में सवार तीन अन्य यात्री बुरी तरह घायल हुए। जिनको जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि चुरू से नागाणा कुलदेवी के दर्शन करने के लिए एक परिवार के लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। देर रात एक बजे बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे यह हादसा हुआ है।
हादसे में 6 लोगो की मौत, 3 घायल
चुरू से जोधपुर आ रही बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे। चुरू के रहने वाले विजय सिंह, उदयप्रताप सिंह, मंजू कवर, प्रवीण सिंह, दर्पण सिंह ओर मधु कवर की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि संजू कवर, पवन सिंह, चैन सिंह का जोधपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गये हैं।
घटना के बाद जिला कलक्टर पहुंचे अस्पताल
देर रात भीषण सड़क हादसे के बाद जिला प्रसासन ने हादसे की जानकारी राज्य सरकार को दी। सुबह जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता घायलों से मिलने एमडीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने एमडीएम अस्पताल के चिकित्सकों से घायलों के इलाज की जानकारी ली। साथ ही सड़क हादसे की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौप दी। है जिला कलक्टर ने कहा राज्य सरकार हादसे में मृतकों को जल्द मुआवजा देने का काम कर रही है।