दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के शिकार सबसे अधिक शाहदरा के लोग हुए हैं। इस साल दिल्ली के 15 साइबर थानों में ठगी के 305 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 13.11 फीसदी मामले शाहदरा जिले के हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़े के अनुसार, ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वालों में दूसरे नंबर पर रोहिणी और तीसरे नंबर पर दक्षिण दिल्ली के लोग शामिल हैं। वहीं, द्वारका के लोग सबसे कम ठगी के शिकार हुए हैं।
इस साल सभी जिलों में साइबर थानों की शुरुआत की गई। दिल्ली के साइबर थानों में एक जनवरी से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन ठगी के 305 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 40 मामले शाहदरा जिले के हैं। वहीं रोहिणी में 35 और दक्षिणी दिल्ली में 33 मामले दर्ज किए गए हैं। द्वारका में सिर्फ एक मामला दर्ज है।
वजह जानने में जुटी पुलिस
दिल्ली के सभी 15 साइबर थानों में दर्ज मामलों के आंकड़े सामने आने के बाद पुलिस इनका विश्लेषण कर रही है। टीम पता लगाएगी कि जिस जिले में अधिक मामले हैं, उसका कारण क्या है। किस तरह के लोग अधिक शिकार हो रहे हैं और किस तरह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वजह सामने आने पर पुलिस टीम इन अपराधियों पर अंकुश लगा सकेगी।
पिछले साल देशभर में 1.15 लाख शिकायतें
पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साल 2021 में देशभर से 1.15 लाख ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिली थीं। इनमें पुलिस ने बदमाशों के बैंक खातों में 51.18 करोड़ रुपये फ्रीज कराए थे। दिल्ली के लोगों के 4.31 करोड़ वापस हुए थे।
पुलिस को तुरंत सूचना दें
ऑनलाइन ठगी होने पर दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट एंड आईएफएसओ की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना दें। इससे पुलिस की टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों के बैंक खातों को फ्रीज कराकरा आपके बैंक खाते में रुपये वापस ट्रांसफर करा सकती है।