पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से भले ही पिछले 8 दिनों से राहत है, लेकिन पाइप लाइन के जरिए घरों में इस्तेमाल होने वाली PNG ने एक बार फिर झटका दिया है। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज यानी 14 अप्रैल से PNG के दाम 4.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि की घोषणा बुधवार रात को ही कर दिया था। ये फैसला आंशिक रूप से इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है।
वहीं IGL ने सीएनजी (CNG Price Today) की कीमतों में भी 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। पिछले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमतों में 11.60 रुपये का इजाफा हो चुका है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं
इन शहरों में अब इस रेट पर मिलेगी PNG (14th April 2022 से प्रभावी)
दिल्ली-एनसीआर -45.86 रुपये प्रति घन मीटर
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद – 45.96 रुपये प्रति घन मीटर
करनाल, रेवाड़ी – 44.67रुपये प्रति घन मीटर
गुरुग्राम –44.06 रुपये प्रति घन मीटर
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 49.47 रुपये प्रति घन मीटर
अजमेर, पाली, राजसमंद- 51.28 रुपये प्रति घन मीटर
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- 48.60 रुपये प्रति घन मीटर
स्रोत: IGL
आज से इस रेट पर मिलेगी CNG
दिल्ली-एनसीआर– 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद – 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली – 78.84 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम – 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी – 82.07 रुपये प्रति किलोग्राम
करनाल, कैथल – 80.27 रुपये प्रति किलोग्राम
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर – 83.40 रुपये प्रति किलोग्राम
अजमेर, पाली, राजसमंद – 81.88 रुपये प्रति किलोग्राम
बता दें एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं। मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है।
वहीं, दो हफ्ते पहले दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.62 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थी। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए सीएनजी की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसके बाद 7 अप्रैल को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी । इस बढ़ोतरी के बाद गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये तो गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अब आज से इन कीमतों में 2.50 रुपये का और इजाफा हो गया है।