राजस्थान के जैसलमेर में पंक्चर बनाने की दुकान के पास 5 लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तब ही अचानक वहां जमीन धंस गई। जमीन धंसने की वजह से यह सभी लोग उसके अंदर समा गए। पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी इन लोगों पर गिर गई। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग नाले के ऊपर रखी पट्टी पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तब ही यह हादसा हुआ। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि बातचीत में मशगूल यह लोग अचानक नाले में जा गिरे। इनके पांव के नीचे की जमीन अचानक धंस गई। पास में रखी मोटरसाइकिल भी जमीन के अंदर समा गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी के नजदीक मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी की टायर पंक्चर की दुकान है। बताया जा रहा है कि दुकान के पास से ही नाला गुजरता है। इस नाले के ऊपर से पत्थर रखकर उसे ढका गया है। फिलहाल यह नाला सूखा है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो पर सवार होकर दो युवक गाड़ी का पंक्चर ठीक करवाने के लिए यहां आए थे। इसी दौरान मैकेनिक जब पंक्चर बना रहा था तब यह दोनों लोग और अन्य 2 लोग वहां खड़े होकर बातचीत करने लगे। तब ही यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद यह युवक खुद ही नाले से निकल कर बाहर आए थे और बाद में मोटरसाइकिल को भी बाहर निकाला।