जयपुर हाईवे पर कुशलगढ़ चौराहे के पास राजस्थान रोडवेज की बस व ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन सभी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर एडीएम सिटी व सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मच गई चीख-पुकार
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। लोग खिड़कियां तोड़कर बस से कूदने लगे। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की। इसके बाद निजी वाहनों और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। बताया जाता है कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दूर तक सुनाई हादसे की गूंज
हादसे के बाद कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इसके बाद प्रशासन ने क्रेन की सहायता से बस और ट्रॉली को किनारे हटवाया और यातायात शुरू कराया। मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर का धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक सुनाई दिया। इस दौरान बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई। सड़क हादसे में रोडवेज बस का ड्राइवर मोहन कुमार वर्मा निवासी रामगढ़ जयपुर गुड्डी पत्नी कमलेश निवासी अलवर साधु की मौत हो गई।