दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते बच गया। यहां एयर इंडिया के एक विमान को पीछे करते हुए (पुशबैक) करते हुए उसके टो व्हीकल में खराबी आ गई और वह विमान के नीचे जा घुसा। वाहन विमान के नोज से जा टकराया। हालांकि, घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सूचना पर सभी बचाव दल मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, सुबह दिल्ली से गुवाहटी जाने वाले विमान संख्या 889 को टो करने वाली गाड़ी पीछे कर रही थी। अचानक उसमें कुछ खराब आई और वह गाड़ी विमान से टकरा गई। तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ। मौके पर दमकल, स्वास्थ्य समेत सभी बचाव दल पहुंच गया। हालांकि, हादसे में सभी के सुरक्षित होने पर सबने राहत की सांस ली। इसके बाद यात्रियों को कुछ देरी से गुवाहाटी रवाना किया गया।
एयरलाइन समेत संबंधित एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। वाहन चालक समेत मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके। इससे पूर्व 28 मार्च को दिल्ली से जम्मू जा रहा स्पाइस जेट का एक विमान पीछे करते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया था। जिससे उसके दाहिने विंग को नुकसान पहुंचा था।