बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मंहगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और पीएम मोदी के पुराने बयान पर चुटकी ली। उन्होंने यह भी पूछा है कि बीजेपी इस पर होर्डिंग कब लगा रही है।
अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी महंगाई को लेकर ट्वीट किया, ”भाजपाई महंगाई ने बनाया कीर्तिमान! एलपीजी दुनिया भर में सबसे महंगी व पेट्रोल ने तीसरे सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड बनाया। भाजपा इस “नसीबवाली” उपलब्धि के होर्डिंग कब लगा रही है?”
‘नसीब’ के जरिए दरअसल अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी ली, जिन्होंने सत्ता में आने के बाद अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से पेट्रोल-डीजल सस्ता होने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विपक्ष कह रहा है कि मोदी नसीब वाला है। यदि मोदी के नसीब से आपकी जेब में कुछ रुपए बचते हैं तो इससे अच्छा क्या होगा।