एक दूध वाले को पिटवाने के लिए एक अध्यापक ने बदमाशों को पचास हजार रुपए की सुपारी दी। सौदा इस तरह तय हुआ कि 25 हजार रुपये पिटाई से पहले और बाकी 25 पिटाई के बाद। बदमाशों ने मौका देखा और दूध वाले की पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो सीसीटीवी जांच के बाद पांच बदमाश पकड़े गए। पुलिस ने पूछताछ की तो बदमाशों ने पूरा राज उगल दिया। अध्यापक का नाम पता सबकुछ बता दिया। आरोपियों ने यह भी बता दिया कि अध्यापक के परिवार की एक लड़की को दूध वाला परेशान करता था। इसका बदला लेने के लिए ही उसने यह साजिश रची थी।
उदयपुर के खमनोर थाना अधिकारी नवलकिशोर महिया ने बताया कि घटना 10 मार्च की है। दूध का व्यवसाय करने वाले मदार निवासी लोकेश पुत्र स्व. भवानीशंकर पालीवाल के साथ टाकडा घाटी में बदमाशों ने मारपीट की। इस पर दूध वाले के काका दिनेश पालीवाल ने खमनोर थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। घटना के मुताबिक बदमाशों ने लोकेश को रास्ते में रोक कर गाड़ी से पेट्रोल निकालकर देने को कहा। पेट्रोल देने से मना करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दी।
बदमाश नकाबपोश थे, पर पकड़े गए
खमनोर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तकनीकी से आरोपियों की पहचान कर पकड़ लिया। गिरफ्तार होने वालों में नाथद्वारा श्रीनाथ कॉलोनी निवासी मनोज दमामी (24) पुत्र कन्हैयालाल दमामी, नाथद्वारा के चौपातो का बाग निवासी विशाल गहलोत (24) पुत्र बाबुलाल गहलोत, उदयपुर जिले के थाना घासा क्षेत्र के जावड़ निवासी कैलाश प्रजापत (22) पुत्र भंवरलाल प्रजापत, नाथद्वारा के उथनोल निवासी रमेश गायरी (24) पुत्र हजारीलाल गायरी और उथनोल निवासी महेश जाट 28 पुत्र जवेरीलाल जाट शामिल हैं।