गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के बहोरवा गांव में सात वर्षीय एक बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चार दिन से लापता इस बच्चे की बुधवार सुबह घर से डेढ़ सौ मीटर दूर झाड़ियों में लाश मिली। बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसा था और दोनों हाथ बंधे थे। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित की हैं।
बहोरवा निवासी अनिरुद्ध उर्फ रुद्र राजभर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूड़ा भरत में खेल अनुदेशक हैं। उनके तीन बच्चे थे। 11 वर्षीय दुलारी, नौ वर्षीय सोनम और सात वर्षीय बेटा लक्ष्य उर्फ गोलू। गोलू 2 अप्रैल की शाम को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद घरवालों ने बांसगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार सुबह कुछ महिलाएं खेत की ओर गई थीं। इस दौरान झाड़ियों से दुर्गंध आने पर पास जाकर देखा तो बच्चे का शव दिखा। पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह पुलिस बल व डॉग स्क्वॉयड तथा फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंचे। एसएसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी साउथ के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं।
फिरौती और तंत्र साधना के लिए बच्चों की हत्या की कई घटनाएं जिले में सनसनी फैला चुकी हैं। लक्ष्य के लापता होने के बाद फिरौती को लेकर तो पिता के पास कोई फोन नहीं आया था वहीं उन्होंने किसी से दुश्मनी से भी इनकार किया है। इसी के साथ ही अब तंत्रमंत्र के अलावा अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। लक्ष्य नवरात्र के पहले दिन ही लापता हुआ है। पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा की उसकी हत्या कैसे हुई है। चार दिन पुराना शव होने की वजह से शव सड़ चुका था लिहाजा जाहिरा तौर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।
हो चुकी हैं अपहरण की कई घटनाएं
बच्चों के अपहरण की घटना की बात करें तो 2 वर्ष पूर्व पिपराइच के जंगल छत्रधारी में बच्चे का अपहरण कर पिता से फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न मिलने पर अगले दिन बच्चे का शव घर से कुछ दूर जंगल में बोरी में मिला था। वहीं करीब 5 वर्ष पूर्व सिकरीगंज इलाके में भी बच्चे का अपहरण कर हत्या कर उसका शव खेत में फेंका गया था। इसके अलावा पिपराइच में चौरीचौरा के शिवपुर बिंदटोलिया गांव से बच्चे को उठा ले गए थे। गांव की महिला उसे तंत्रमंत्र में बलि में बेचना था, पुलिस अलर्ट हुई और पकड़ ली गई, बच्चा बरामद हो गया था। गांव की सविता नामक महिला से तांत्रिकों ने बच्चे को अगवा कराया था।
सभी एंगल पर पुलिस कर रही जांच
वहीं पिपराइच के मटिहनिया सोमाली गांव के पश्चिम सरकारी ट्यूबवेल के पास गन्ने के खेत में 19 अगस्त 2021 को दिलीप निषाद के बेटे पांच वर्षीय गजेंद्र का शव मिला था। गजेन्द्र का दोनों हाथ पीछे से कपड़े से बंधा था तथा मुंह में उसकी चड्ढी ठूंसा गया था। बच्चे की हत्या में तंत्र मंत्र का मामला सामने आया था। लक्ष्य को लेकर पुलिस ने सभी एंगल पर काम शुरू कर दिया है।
बच्चे का शव घर से कुछ दूर पोखरे के पास झाड़ियों में मिला है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। तीन टीमें गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।