झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो कारें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। तो वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में मरने वाले लोग मध्य प्रदेश के डूंगर गांव के निवासी थे।
देखते ही देखते हैं दोनों कार बन गई आग का गोला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रायपुर-इंदौर मार्ग पर सुवास पुलिया पर दो कारें जैसे ही टकराई तो कार में सवार लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और चिंगारी के साथ देखते ही देखते दोनों कारों में भीषण आग लग गई। वहीं सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। इसके साथ रायपुर तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी मी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
पुलिस जुटी शिनाख्त की के प्रयास में
रायपुर थाना अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि दोनों कारों में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती एक घायल की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। यादव ने बताया कि एक कार मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही थी तो वहीं दूसरी कार रायपुर की तरफ से जा रही थी। दूसरी कार में मथनियाँ निवासी दो भाई-बहन हैप्पी और आकांक्षा घायल हो गए हैं। तो वही जिस कार में 4 लोग जिंदा जले हैं वो डूंगर के निवासी थे, जिनकी पहचान की जा रही है।