गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस मंगलवार को शासन ने आतंकवाद-निरोधक दस्ते (एटीएस) को ट्रांसफर कर दिया। केस ट्रांसफर होते ही मुर्तजा को उसके पास से बरामद सभी सामान के साथ एटीएस को सौंप दिया गया। एटीएस ने उससे पूछताछ की। इस बीच यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई पहुंचकर मुर्तजा के दो ठिकानों पर उसके बारे में जानकारी जुटाई।
मंगलवार देर शाम एटीएस ने मुर्तजा के गोरखपुर मेंसिविल लाइंस स्थित घर से एक को हिरासत में ले लिया लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई। पुलिस ने उसके मकान में ताला लगाकर मकान के एक हिस्से को अब्बासी परिवार के रहने के लिए छोड़ दिया है। रात करीब 8 बजे मुर्तजा का मेडिकल कराया गया। इसके बाद रात में टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई। मंदिर में दाखिल होने, आतंकी साजिश और हमलावर मुर्तजा के इरादों की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब दर्जन भर टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर और जौनपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।
रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर पीएसी जवान गोपाल गौड़, अनिल पासवान पर हमला करने वाला मुर्तजा सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। मुर्तजा के घर सेबरामद वस्तुओं से उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई तरह के सबूत मिले हैं।
बैंक खातों की जांच
एटीएस मुर्तजा के बैंक खातों को खंगाल रही है कि कहां-कहां और कितना लेनदेन हुआ है ताकि आतंकी संगठन से उसके लिंक का पता लगाया जा सके। एक टीम गाजीपुर भी गई जिसने उसकी पूर्व पत्नी और ससुर से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि शादमा तलाक के बाद दो साल से अलग रह रही है। मुर्तजा से उसका कोई सम्बंध नहीं है।
आरोपी के लैपटॉप में मिला आतंक का ‘जखीरा’
सिविल लाइंस निवासी मुनीर अब्बासी के पुत्र मुर्तजा की करतूत को आतंकी साजिश का हिस्सा मानते हुए शासन ने जांच एटीएस व एसटीएफ को सौंपी है। यूपी एटीएस समेत देश भर की सभी खुफिया एजेंसियां उससे गहन पूछताछ में जुटी है। गुजरात एटीएस की एक टीम भी गोरखपुर आ रही है। मुर्तजा के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई सबूत मिले हैं। एटीएस ने घर की तलाशी में उसका पुराना लैपटॉप कब्जे में लिया है। इस लैपटॉप में आतंक का ‘जखीरा’ मिला है। इसमें गुरिल्ला लड़ाई पर आधारित एक वीडियो मिला है।
शासन के आदेश के बाद गोरखनाथ थाने में दर्ज दोनों केस मंगलवार को एटीएस को ट्रांसफर कर दिए गए। इसी के साथ हमलावर मुर्तजा को भी एटीएस के हवाले कर दिया गया।