गाजियाबाद में एनएच-24 स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी में गुरुवार को दूषित पानी पीने से 30 बच्चे समेत 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इन्हें उल्टी-दस्त समेत को बुखार आ गया। मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम जांच कर रही है।
लोगों का कहना है कि सोसाइटी में आपूर्ति होने वाले पानी की गुणवत्ता खराब होने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सोसाइटी के पानी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहां पर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शिविर लगाकर जांच की जा रही है। डॉक्टर्स की टीम बच्चों की जांच कर रही है। सोसाइटी निवासी पीपी करनवाल ने बताया कि मंगलवार देर रात से बच्चे बीमार होने शुरू हो गए थे।