यूपी में एक तरफ एनकाउंटर के डर से अपराधियों का सरेंडर हो रहा है तो दूसरी तरफ कई जिलों में सनसनीखेज वारदातें भी सामने आ रही हैं। इन्हीं वारदातों को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा।
प्रयागराज में दारोगा के बेटे की हत्या और जौनपुर में मंदिर पर गांजा पीने का विरोध करने पर हुई फायरिंग की खबरों को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि यूपी में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराध की रफ्तार दोगुनी हो गई है।
अखिलेश ने कहा कि बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोली कांड और हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं और अपराधियों की दबंगई चरम पर है। कहा कि यूपी में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है।
यूपी में हुए अपराध को लेकर अखिलेश यादव ने पहली बार योगी सरकार पर निशाना नहीं साधा है। दो दिन पहले ही अखिलेश ने गाजियाबाद में हुई बैंक लूट को लेकर सरकार को घेरा था।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में बेकारी, बदहाली व बेरोजगारी से तो आर्थिक असुरक्षा है ही अब तो जो कुछ पैसा लोगों के बैंक में बचा भा है वो या तो बैंक के बाहर या अंदर लूट लिया जा रहा है। लॉकर तक से चोरी हो रही है। अब जनता बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात व जेवर की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साथ ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को भी घेरने की कोशिश की। अस्पतालों की बदहाली की दो तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा कि उप्र में चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापनों में जितना खर्च किया जाता है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा भी अगर सपा के समय सुधरी चिकित्सा सेवाओं पर लगातार खर्च किया जाता रहा होता तो आज भाजपा के राज में स्ट्रेचर व एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की जो जान जा रही है वो बचाई जा सकती थी।