बैंक लूट के मामले में आदर्श नगर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर युवक ने गोलियां चला दीं। चार गोलियां चलने पर पुलिस को इधर-उधर भागकर जान बचानी पड़ी। घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने रिटायर्ड फौजी पिता की लाइसेंसी राइफल से गोलियां चलाई थीं। हथियार का दुरुपयोग होने पर आरोपी के पिता को भी पकड़ा गया है। फायरिंग के बाद पुलिस जब दीपक और उसके पिता को पकड़कर ले जाने लगी तो परिवार की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध किया।
दो अप्रैल को बदमाशों ने दिनदहाड़े नूरनगर सिहानी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट की थी। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। इसी बीच मंगलवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि नंदग्राम की आदर्श कॉलोनी निवासी दीपक के घर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना है और बैंक लूट में शामिल बदमाशों के हुलिए वाले दो लोग दीपक के घर पर देखे गए हैं। इसी सूचना पर पांच पुलिसकर्मियों ने दीपक के घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस के पहुंचने पर दीपक ने एकाएक राइफल से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बैंक लूट के मामले में भी दीपक से हो रही पूछताछ
जानकारी के मुताबिक दीपक और उसके पिता को पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में पकड़ा गया है। साथ ही दीपक से बैंक लूट के मामले में भी पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि वह रेकी या योजना बनाने में शामिल रहा हो। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंक लूट में शामिल दो बदमाशों की स्पलेंडर बाइक थी। दो संदिग्ध बदमाश स्पलेंडर बाइक पर दीपक के घर पर देखे गए।
तस्वीरें दिखाकर जेल में बंद बदमाशों से हो रही पूछताछ
बैंक लूट की घटना में चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, दो संदिग्ध बदमाश ट्रेस कर लिए गए हैं तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाकर जेल में बंद बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने जिले की डासना जेल के अलावा दिल्ली की मंडोली जेल में जाकर भी पूछताछ की है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि पुलिस संदिग्ध बदमाशों के करीब पहुंच चुकी है।
महिलाओं ने की आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश
फायरिंग के बाद पुलिस जब दीपक और उसके पिता को पकड़कर ले जाने लगी तो परिवार की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध किया। महिलाओं ने आरोपियों को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश भी की। लेकिन सूचना देकर अतिरिक्त फोर्स बुला लिया गया, जिसके बाद पुलिस दीपक व उसके पिता के अलावा भाई को भी हिरासत में लेकर थाने आ गई।
लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजेगी पुलिस
एसएचओ का कहना है कि लाइसेंस हथियार का दुरुपयोग होने के चलते दीपक के पिता यशवीर को भी हिरासत में ले लिया गया है। राइफल का लाइसेंसी निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
हत्या के मामले में जा चुका है जेल
एसएचओ ने बताया कि दीपक वर्ष 2011 में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद वह आपराधिक लोगों की संगत में आ गया था। उसके घर पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना था। पुलिस पर गोली चलाने के दौरान वह नशे में था। घर की तलाशी लेने पर राइफल, 325 बोर व 32 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं। राइफल उसके पिता यशवीर सिंह के नाम पर जारी हुई है।