राजस्थान में भरतपुर संभाग के करौली में हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। इस बीच पुलिस सोशल मीडिया की भी कड़ी निगरानी कर रहा है। धौलपुर में माहौल खराब करने वाली एक पोस्ट डालने के बाद 11 लोगों को नोटिस भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक पोस्ट में धार्मिक भावनाएं आहत करने और आपसी वैमनस्य बढ़ाने वाली बातें लिखी थीं।
पुलिस रख रही है नजर
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी को पांच अप्रैल को न्यायालय में पेश होने की नोटिस जारी की है। साथ ही 10-10 हजार रुपए का मुचलका भरकर जमानत कराने के लिए कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर नजर रखी थी। पुलिस टीम ने करौली हिंसा के मामले में फेसबुक और दूसरे माध्यमों से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और हिंसा भड़काने के मामले में 11 लोगों को पाबंद करते हुए नोटिस जारी किए हैं।
लोगों को किया अलर्ट
धौलपुर पुलिस ने लोगों को इस संबंध में चेतावनी भी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सतर्कता बरतें। कुछ भी लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने या फिर आपसी वैमनस्य को बढ़ाने वाली कोई बात नहीं हो। पुलिस लोगों को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया की पोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरीके से माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।