राजस्थान के रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और विरोध जताया। वहीं कोटा-रावतभाटा रोड पर बोराबास के नजदीक रास्ता जाम कर समाज के लोगों ने एक रोडवेज बस को भी आग लगा दी। सूचना पर पुलिस विभाग के अधिकारी और एसटीएफ की टीम भी बोराबास पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
रोडवेज बस में आग लगाने के दौरान सहमे में रहे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी में सामने आया कि गुर्जर समाज के लोगों ने बोराबास के पास से निकल रही एक रोडवेज बस को रोक लिया। इस दौरान बस में मौजूद सभी यात्री घबरा गए। तभी कुछ लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकलने की चेतावनी जिसके बाद बस में आग लगा दी। सामने यह भी आ रहा है कि यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई है।
मोर्चरी के बाहर बरपा हंगामा
देवा गुर्जर की हत्या की सूचना गुर्जर समाज के लोगों में आग की तरह फैल गई। रात भर से समाज के लोग मोर्चरी के बाहर ही डटे रहे। वहीं सुबह भी सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने मोर्चरी का घेराव कर दिया और अपना विरोध जताया मोर्चेरी के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस को यह भी शक है कि यहां से शव ले जाने के बाद भी समाज के लोग कोटा रावतभाटा रोड पर शव रखकर प्रदर्शन कर सकते हैं। देवा के करीबियों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के बाद देवा ने आरके पुरम थाने में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।