प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी सुदामा पटेल को हार का डर सता रहा है। उनका कहना है कि भाजपा के ही लोग माफिया बृजेश सिंह का समर्थन कर रहे हैं। बृजेश सिंह की पत्नी को जिताने के लिए घूम रहे हैं। सुदामा पटेल ने पूरे मामले की सीएम योगी से शिकायत की बात कही है।
वाराणसी की एमएलसी सीट पर लगातार बृजेश सिंह का दबदबा रहा है। पिछले दो दशक से इस सीट पर बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में खुद बृजेश सिंह ने जीत हासिल की थी। उससे पहले उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह एमएलसी थीं। अन्नपूर्णा से पहले बृजेश के चाचा चुलबुल सिंह एमएलसी थे। इस बार फिर बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं।
एक चैनल से बातचीत में सुदामा पटेल ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार है। वाराणसी का चुनाव मोदी जी के संसदीय क्षेत्र का चुनाव कहा जाता है। जब वाराणसी का नाम आता है तो भाजपा की प्रतिष्ठा जुड़ जाती है। इसके बाद भी भाजपा के ही लोग पार्टी के प्रत्याशी को हराने में लगे हैं।
सुदामा ने कहा कि अपराध के कारण बृजेश सिंह का यहां साम्राज्य बहुत पहले से बना हुआ है। उनके कारण लोगों में डर का माहौल है। यही कारण है कि भाजपा के वोटरों को इस बात का कांफिडेंस नहीं बन पा रहा है कि सुदामा पटेल यहां से जीत पाएंगे। बृजेश के वाराणसी में ही सेंट्रल जेल में रहने के कारण भी लोगों में डर का माहौल है।
सुदामा ने कहा कि उनको हराने की बीजेपी में ही साजिश रची जा रही है। पार्टी के लोग बृजेश सिंह की पत्नी के साथ घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि वह ही बीजेपी की प्रत्याशी हैं। आरोप लगाया कि बृजेश सिंह पैसा बांटकर अभी तक एमएलसी बनते रहे हैं। लेकिन इस बार हम लोग स्वच्छ छवि के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सुदामा पटेल ने कहा कि पिछली बार भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं था। इसका फायदा इस बार उठाया जा रहा है। पिछली बार भी बृजेश सिंह को भाजपा ने समर्थन नहीं दिया था। सुदामा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ रहे हैं। उनसे मिलकर भाजपा के लोगों की शिकायत की जाएगी।