मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की वजह से सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी ) कर दिया है लेकिन इसकी परीक्षाओं पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार ने दागों को साफ करने की कोशिश की है लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस के एनएसयूआई ने इसके दागों को लोगों को याद दिलाने के लिए आज अनोखा प्रदर्शन किया। मुख्यालय के सामने घोटाला घर और चौराहा पर घोटाला घर चौराहा के बोर्ड लगाए।
व्यापमं घोटाले से बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल को राज्य सरकार ने प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड नाम देकर उसकी पहचान को नया नाम दिया है। मगर इसके बाद भी हाल ही में हुई शिक्षक वर्ग 3, आरक्षक भर्ती और कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षाओं के दौरान सवाल खड़े हुए हैं जिसकी आंच प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड पर भी आई है। शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के पर्चे लीक होने को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी घेरे में आए हैं। इससे विपक्ष को मौका मिल गया है और वह पीईबी के खिलाफ लगातार आक्रामक है।
एनएसयूआई ने किया पीईबी का नामकरण
भर्ती परीक्षाओं पर सवाल खड़े होने के बाद कांग्रेस के आनुशांगिक संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने पीईबी का नया नाम दिया है। एनएसयूआई ने इसका नामकरण करते हुए पीईबी मुख्यालय को घोटाला घर नाम दिया है। वहीं, व्यापमं चौराहा का नाम भी घोटाला घर चौराहा कर दिया है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने अपने समर्थकों के साथ सुबह ही सुबह पीईबी मुख्यालय पर घोटाला घर और चौराहा पर घोटाला घर चौराहा के बोर्ड लगा दि।
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की वजह से सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी ) कर दिया है लेकिन इसकी परीक्षाओं पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार ने दागों को साफ करने की कोशिश की है लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस के एनएसयूआई ने इसके दागों को लोगों को याद दिलाने के लिए आज अनोखा प्रदर्शन किया। मुख्यालय के सामने घोटाला घर और चौराहा पर घोटाला घर चौराहा के बोर्ड लगाए।
व्यापमं घोटाले से बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल को राज्य सरकार ने प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड नाम देकर उसकी पहचान को नया नाम दिया है। मगर इसके बाद भी हाल ही में हुई शिक्षक वर्ग 3, आरक्षक भर्ती और कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षाओं के दौरान सवाल खड़े हुए हैं जिसकी आंच प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड पर भी आई है। शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के पर्चे लीक होने को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी घेरे में आए हैं। इससे विपक्ष को मौका मिल गया है और वह पीईबी के खिलाफ लगातार आक्रामक है।
एनएसयूआई ने किया पीईबी का नामकरण
भर्ती परीक्षाओं पर सवाल खड़े होने के बाद कांग्रेस के आनुशांगिक संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने पीईबी का नया नाम दिया है। एनएसयूआई ने इसका नामकरण करते हुए पीईबी मुख्यालय को घोटाला घर नाम दिया है। वहीं, व्यापमं चौराहा का नाम भी घोटाला घर चौराहा कर दिया है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने अपने समर्थकों के साथ सुबह ही सुबह पीईबी मुख्यालय पर घोटाला घर और चौराहा पर घोटाला घर चौराहा के बोर्ड लगा दि।