मध्य प्रदेश के खरगोन जिले एक व्यक्ति को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। खरगोन के गुघरीखेड़ा में एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को पहले तो लिफ्ट दी फिर एक सुनसान जगह पर लाइटर वाली पिस्टल दिखाकर उसे लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नकद रुपये, एक बाइक, मोबाइल और पिस्तौल नुमा गैस लाइटर जब किया गया है।
खरगोन के बेड़िया थाना निरीक्षक सौरभ गौतम में बताया कि बुधवार शाम को फरियादी मनीष चौहान निवासी गुघरीखेड़ा ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 27 मार्च को वह जेसीबी चलाने की मजदूरी लेकर दोपहर 1:00 बजे पैदल जा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक सवार लड़के ने उसे लिफ्ट देने की बात कही। कुछ दूर बाद बाइक सवार ने रास्ता बदल दिया। इस पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर वहां ‘पिस्तौल’ दिखाई और फरियादी मनीष से रुपयों से भरा पर्स और मोबाइल छीन लिया।
बाइक नंबर से हुई आरोपी की पहचान
फरियादी ने आरोपी के वाहन का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि बाइक मिटावल निवासी रिंकू के नाम पर है। रिंकू से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 27 मार्च को उसका दोस्त शिवकुमार पिता शेरू निवासी रुस्तमपुर थाना पंधाना जिला खंडवा उस से गाड़ी मांग कर ले गया था। उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
आरोपी के पास से बरामद हुआ ‘पिस्तौल वाला लाइटर’
खरगोन पुलिस ने खंडवा की पंधाना पुलिस से शिव कुमार के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि शिव कुमार पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शिवकुमार पर चोरी के अलावा मारपीट और बलात्कार में सहयोगी रहने के मामले भी पंजीबद्ध किए गए हैं। शिव कुमार की तलाश में ग्राम भुलगांव में दबिश दी तो वहां से शिवकुमार उनके हत्थे चढ़ गया। शिव कुमार से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल कर लिया। आरोपी शिवकुमार के पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल और बाइक बरामद की है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से गैस लाइटर भी बरामद किया है जो पिस्तौल की तरह दिखता है।