पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी है। इस महंगाई के बीच इस समय एक ऐसी सीएनजी गाड़ी है जिसकी डिमांड ग्राहक सबसे ज्यादा कर रहे है। इस समय इसकी पॉपुलैरिटी ऐसी है कि इसका वैटिंग पीरियड 36 से 40 हफ्तों तक जा पहुंचा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मारुति अर्टिगा सीएनजी की। मारुति ने अपनी पॉपुलर अर्टिगा सीएनजी को जुलाई 2019 में लॉन्च किया था। तब से अब तक लोग इसे कम कीमत और सीएनजी गाड़ी होने के लिहाज से शानदार माइलेज के कारण खरीदना पसंद कर रहे है। जनवरी 2022 में इसकी 11847 यूनिट और फरवरी में 11649 यूनिट की बिक्री हुई। आइए आपको इस पॉपुलर कार के बारे में और जानकारी देते है।
मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी कार अर्टिगा भी सीएनजी किट के साथ आती है। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। इसका सीएनजी वेरिएंट 92PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सीएनजी वेरिएंट केवल एक VXI मॉडल में ही आता है। इस कार में 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED टेल लैंप, फॉग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), पिछली सीट के लिए AC वेंट्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 60 लीटर की धारिता का सीएनजी फ्यूल टैंक दिया गया है।
Maruti Ertiga CNG Price
इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.81 लाख रुपये से शुरु होती है, लेकिन इसके VXI सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 26.08 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है।
Maruti Ertiga CNG EMI
अगर आप मारुति अर्टिगा सीएनजी VXI की कीमत 9.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू होती है। अगर आप इसकी 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट देते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 इंटरेस्ट रेट और 5 साल के लोन के साथ इसकी इएमआई आपको 21113 रुपए प्रति महीना बनेगी। मारुति अर्टिगा के सीएनजी मॉडल को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2,68,480 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
य
Maruti Ertiga CNG पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती हैं अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।