जीप ने इंतजार खत्म करते हुए भारत में अपनी नई मेरिडियन एसयूवी को पेश कर दिया है। जीप मेरिडियन एसयूवी सेफ्टी और विश्वसनीयता पर फोकस करते हुए यूथ को ध्यान में करते हुए पेश की गई है। जीप ने 2021 में कंपास और रैंगलर को लॉन्च किया और 2022 में Grand Cherokee और Compass Trailhawk की योजना बनाई थी। ग्रैंड चेओकी को 2022 के बाद के हिस्सों में लॉन्च किया जाएगा।
मेरिडियन एसयूवी 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। एसयूवी 198 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और मात्र 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मेरिडियन एसयूवी फ्रंट व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।
जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी है जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप और सनरूफ के साथ 7 वर्टिकल ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। यह 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। जीप मेरिडियन की बुकिंग मई में शुरू हो सकती है।
इस मौके पर स्टेलंटिस इंडिया के सीईओ और एमडी, रोलैंड बूचारा ने कहा, “स्टेलंटिस का लक्ष्य भारत को लोकलाइजेशन के साथ एक एक्सपोर्ट हब के रूप में डेवल्प करना है। जीप कंपास, रैंगलर, मेरिडियन और चेरोकी का निर्माण भारत में किया जाएगा।”