महाराष्ट्र में कांग्रेस चीफ नाना पटोले के वकील और देवेंद्र फडणवीस के विरोधी के रूप में पहचान रखने वाले सतीश उइके के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। नागपुर के रहने वाले सतीश उइके एक आरटीआई ऐक्टिविस्ट भी हैं। हाल ही में उन्होंने सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर मामले में सुनवाई करने वाले जस्टिस बीएच लोया की मौत के बारे में फिर से जांच करवाने की भी मांग की थी।
उइके के पार्वतीनगर स्थित घर पर ईडी के लगभग 10 लोग पहुंचे जिनके साथ एक दर्जन हथियारबंद सीआरपीएफ के जवान भी थे। पांच घंटे तक चली तलाशी केबाद ईडी अधिकारियों ने कई दस्तावेजों को सीज कर दिया है। इसमें कुछ पेन ड्राइव भी हैं। ईडी ने सतीश के भाई प्रदीप को 11 बजे सुबह हिरासत में ले लिया। दोनों को स्थानीय ईडी कार्यालय में ले जाया गया था।
बताया गया कि ईडी ने गैरकानूनी भूमि स्थानांतरण और लेनदेन की जांच के लिए यह रेड डाली थी। ऐडवोकेट उइके के खिलाफ अजनी पुलिस स्टेशन में कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई गई थी। कुछ हफ्ते पहले भी लोकल क्राइम ब्रांच उनको लेकर गई थी।
उइके ने फडणवीस पर हाल ही में आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 2014 के चुनाव के दौरान अपने ऊपर दर्ज केसों के बारे में नहीं बताया था। 4 दिसंबर को नागपुर की निचली अदालत ने फडणवीस के खिलाफ आरोप भी तय किए थे। हालांकि बाद में मजिस्ट्रेट ने पाया कि फडणवीस पर लगे आरोप गलत हैं और उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया।







