दिल्ली में आरडीएक्स प्लांट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरडीएक्स प्लांट करने वाले दो संदिग्धों के स्केच तैयार किए हैं। ये स्केच कुछ अहम चश्मदीदों की मदद से तैयार किए गए हैं। इनकी मदद से देशभर के कई शहरों में स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की छपेमारी जारी है। स्कैच के हुलिए के हिसाब से संदिग्धों की हाइट लगभग 5 फिट 4 या 5 इंच के आसपास की है। वहीं उनकी भाषा यूपी की बोली से मिलती-जुलती बताई गई है। स्पेशल सेल की टीमें अबतक इस मामले में 70 से ज्यादा लोगो से पूछताछ कर चुकी है।