आखिरकार मध्य प्रदेश की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी महंत रामदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोपी महंत भेष बदलकर भागने की फिराक में था। उसने अपने बाल और दाढ़ी बनवा लिये थे। ताकि वो पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन कानून से बचने के लिए उसकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई है। सिंगरौली में पुलिस ने महंत को गिरफ्तार किया है।
राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के अधिकारियों के आदेश के बात हरकत में आई पुलिस ने रीवा राज निवास में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी महंत रामदास महाराज को सिंगरौली से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी राजीव पाठक और TI यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर बाबा को पकड़ा है। डीएसपी राजीव पाठक ने सिंगरौली बस स्टैंड के पास नाई की दुकान में रामदास महाराज को पकड़ा है।
सीएम ने दिये थे गिरफ्तार करने के आदेश
इससे पहले रीवा के एस एफ मैदान में आयोजित रोजगार दिवस में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बड़ा आदेश रीवा कलेक्टर और एसपी को दिया था। सीएम ने दुष्कर्म के आरोपी महंत रामदास महाराज को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश अधिकारयों को दिया था। इस वारदात पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने मंच से कहा था कि इस घटना के बारे में मैंने पढ़ा है और ये घटना राजनिवास में हुई है।
बेटी के साथ किसी ने दुराचार किया तो उसे किसी भी कीमत में नही छोड़ा जाएगा, पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा। सीएम ने मंच से ही कलेक्टर और एसपी से कहा था की ये बुलडोजर कब काम आयेंगे, करो इनको जमींदोज पूरी तरह से…सीएम ने कहा था कि तोड़ दो ऐसे गुंडे और बदमाशों को जो बहन-बेटी की तरफ गलत नजर से देखते हैं।
नाबालिग को जबरन शराब पिलाई
बता दें कि हाल ही में सर्किट हाउस में नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोप महंत और उसके कुछ सहयोगियों पर लगा था। घटना के बाद से बताया जा रहा था कि महंत फरार हो गये हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का जिक्र किया जा रहा था। कांग्रेस ने इस घटना को दुखद बताते हुए महंत की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी।