राजस्थान में कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक मेडिकल कोचिंग छात्र ने बुधवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के हिंडौन सिटी के रहने वाला छात्र देवेंद्र सिंह (23) कोटा में रहकर एक निजी संस्थान में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रहा था।
सूत्रों ने बताया कि कुन्हाडी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी के एक हॉस्टल में रहने वाले इस छात्र देवेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह जब देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके साथी छात्रों ने शक होने पर इस बारे में हॉस्टल के संचालक को सूचित किया जिन्होंने मौके पर आकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर जब कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें छात्र देवेंद्र सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला जिसके शव को उतार कर कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। उसने कल रात को किसी समय आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्र के परिवारजनों को इस हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पहले ही कोटा आकर अपने पुत्र से मिला था। तब ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी जिससे लगे कि वह किसी बात को लेकर परेशान है। ऐसे हालात में उसने आत्महत्या क्यों की, यह समझ में नहीं आता। पिता ने उसे दो दिन पहले ही एक नया लैपटॉप भी दिलवाया था। पुलिस को मृतक छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।