राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का के जंगल में रविवार रात को भीषण आग लग जाने के बाद से हड़कंप मच गया है। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने से प्रशासन मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गया है। सरिस्का की अकबरपुर रेंज के बालेटा, पृथ्वीपुरा व कटीघाटी के जंगल में कई किलोमीटर तक आग फैल गई है।
वन विभाग व स्थानीय प्रशासन के द्वारा दमकलों को बुलाया गया है। सरिस्का क्षेत्र के निदेशक आरएन मीणा व डीएफओ सुदर्शन शर्मा आग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे के बाद अलग टीमें आग बुझाने और निगरानी रखने के लिए भेजी गई थीं।
कई किलोमीटर तक फैली आग
सरिस्का वन क्षेत्र में करीब 3 से 5 हैक्टेयर में आग लगने के बाद घास व वन सम्पदा व जीव जंतु भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने देर शाम आग लगने की सूचना अजबगढ़ रेंजर को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में ग्रामीण व वन कर्मियों ने फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पेड़ की गीली पत्तियों व टहनियों की मदद से भी आग पर काबू पाने में ग्रामीण भी जुटे रहे लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका ।
तापमान में बढ़ोतरी के कारण आग बुझाने में हो रही दिक्कत
राजस्थान में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण पारा उन्तालीस डिग्री तक पहुंच गया है। लोग गर्मी से परेशान है वहीं जंगल में आग लगने के बाद काबू पाया मुश्किल हो गया है । ग्रामीण, प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मोके पर हैं और आग पर जल्द से जल्द काबू पाने में लगे हुए हैं।