लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रविवार दोपहर बाद इंजन से निकली चिंगारी से आग लग गई। करीब 15 घर पूरी तरह से राख हो गए हैं। करीब 12 मवेशी जिंदा जल गए, जबिक एक महिला भी झुलस गई है। उसे मितौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
मितौली थाना क्षेत्र की चौकी मढ़िया बाजार के गांव ओडहरा के मजरा हरिहरपुर की दलित बस्ती में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। बताते हैं कि गांव के पप्पू पंपसेट से चारा खांद रहे थे। इसी दौरान इंजन से निकली चिंगारी से पास की फूस की टटिया में आग पकड़ ली। हवा के झोकों से आग ने विकराल रूप धारण लिया। इसकी चपेट में आने से करीब 15 घर जलकर तबाह हो गए। पप्पू, छोटू, बिजनेस, विनोद, सुरेश, बैजनाथ, संतोष, अशोक, सरवन, सुशील, रामशंकर, जयलाल, रामकुमार, हरीश, जगदीश आदि लोगों को सारा सामान आग की लपटों में समा गया।
इसके अलावा 7 बकरियां, एक भैस, एक गाय सहित कई और मवेशी जिंदा जल गए। एक महिला श्यामपती भी झुलस गई है। उसे पीआरवी मितौली सीएचसी लेकर पहुंची है। पूरे गांव में चारों तरह चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आग शांत होने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सकी। स्थानीय पुलिस गांव में लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी है।