राजस्थान के अलवर में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर एक कार अचानक धू-धूकर जल उठी। हादसा उस वक्त हुआ जब बहरोड के जैनपुरबास के पास ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर फुट ओवरब्रिज से टकरा गई। अचानक से आग लग जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने वाहन को अपने आगोश में ले लिया। हादसे के बाद गाड़ी में सवार दंपति ने कूदकर अपनी जान बचाई।
दूर-दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार
हादसे के बाद गाड़ी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। आग लगते ही हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना पर बहरोड पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई।
जयपुर से दिल्ली जा रहे थे दंपति, बाल-बाल बचे
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कालकाजी निवासी जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। बहरोड के पास जैसे ही पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी आगे बने फुटओवर ब्रिज से जा टकराई, इसके बाद यह हादसा हो गया।