उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के रेता लाठौर टोला में तीन साल पूर्व एक ही दिन चार बच्चों की हुई मौत को इस मामले से जोड़कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस तीनों आरोपियों ने दोनों मामलों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना के बारे में एक एक पहलुओं पर नजर बनाकर जांच को आगे बढा रही है। एक दिन पूर्व चार बच्चों के मामले में पुलिस विशेष तौर पर जांच कर रही है।
एडीजी और डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है। कुड़वा के रेता लाठौर टोला में तीन साल पूर्व नवम्बर 2019 में एक ही दिन एक घंटे के अंदर चार बच्चों की मौत हुई थी। उसमें दिलजले उम्र 6 वर्ष पुत्र गौतम, हिमांशु उम्र 13 वर्ष पुत्र राजू की मौके पर मौत हो गई थी तथा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में सजीर उम्र 3 वर्ष पुत्र दुर्गेश व नीतीश उम्र 7 वर्ष की मौत हो गई थी।
तीन बच्चों के शव का पोस्टमार्टम उसी दिन हो गया था, लेकिन ननिहाल आये सजीर का पोस्टमार्टम दूसरे दिन उसके कब्र से निकालकर हुआ था। चारों बच्चों के शवों से पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा प्रिजर्व किया गया था। गुरूवार को पुलिस के समक्ष 2019 में हुए बच्चों की मौत के मुकदमे की शिकायतकर्ता इनरपति दिल्ली से पहुंचकर उस पूरे मामले में प्रेम को हत्या का दोषी ठहरा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को जांच में जुटी हुई है।
जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई है। इस मामले में एक एक पहलुओं की जांच की जा रही है। पूरे मामलों की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जायेगी।