राजस्थान के अलवर में द कश्मीर फाइल्स मूवी पर कमेंट करना एक दलित युवक को भारी पड़ गया। गांव के ही दबंग लोगों के द्वारा दलित युवक को मंदिर में बुलाकर जबरन नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई।
पूरा मामला अलवर के बहरोड़ के गोकुलपुर गांव का है। युवक राजेश एक प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर हैं, जिसके द्वारा 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर दलितों पर हो रहे कथित अत्याचार और द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कमेंट किया गया था। इस पर गांव के ही कुछ लोग उसके विरोध में खड़े हो गए। पीड़ित राजेश ने बताया कि मैंने लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे, इसके लिए मैंने दो बार माफी मांगी लेकिन गांव के ही लोगों ने मुझे जबरन मंदिर में बुलाकर मुझसे माफी मंगवाई और नाक रगड़वा कर वीडियो बना लिया गया।
सोशल मीडिया पर राकेश ने यह लिखा
पीड़ित युवक राजेश ने कहा, ‘मैंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था। कश्मीरी पंडितों पर हुए अच्याचार पर फिल्म बनी तो लोग उसके समर्थन में खड़े हो गए। लेकिन दलितों पर आए दिन हो रहे अत्याचार को लेकर वे दलितों के साथ क्यों नहीं खड़े हो रहे हैं?’ पीड़ित राजेश ने कहा कि मैं आवेश में आ गया था और मैंने जय भीम मूवी को टैक्स फ्री नहीं करने की भी बात कही थी। मैंने यह भी लिखा था कि जय श्री राम और जय श्री कृष्ण के बारे में भी लिखा था और कहा था कि मैं नास्तिक हूं, पूजा पाठ में विश्वास नहीं रखता।
मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस
राजेश ने कहा कि मेरी यह बात लोगों को बुरी लगी और वे तरह-तरह के कमेंट करने लगे। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने दो बार माफी मांग ली। इसके बाद भी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया।’ राजेश के द्वारा पुलिस थाने में देर रात मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और कौन-कौन लोग दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है।