पूर्वी चंपारण के मधुबन के गांधी नगर मोहल्ला में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान मंगलवार की दोपहर जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोग बेहोश हो गए। इसमें दो लोगों की मौत इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में हो गयी है।
वहीं दो लोगों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। दोनों को परिजन किसी निजी नर्सिंग होम में ले गए। मृतकों में गांधी नगर के सुभाष प्रसाद का पुत्र शिवम कुमार (26) व गंगापुर गांव के मोहम्मद नैमुद्दीन का पुत्र मोहम्मद मासूम (12) शामिल हैं। अन्य दो की पहचान चकिया थाना के शीतलपुर ग्राम का राजू चौधरी व धीरज चौधरी के रूप में हुई है। दोनों भवन निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ साह के मकान में शौचालय की टंकी बनी थी। शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के लिए पहले एक मजदूर चकिया शीतलपुर का राजू चौधरी सीढ़ी के सहारे टंकी में उतरा। कोई हलचल नहीं होने पर दूसरा मजदूर धीरज चौधरी टंकी में प्रवेश किया है। दोनों के जाने के बाद भी कोई हलचल नहीं मिलने पर घरवालों ने शोर मचाया। शोर सुनकर बगल की साइकिल दुकान पर बैठा मोहम्मद मासूम दौड़ते आया और बचाव में टंकी में घुसा। वह भी शांत हो गया तो शिवम इलेक्ट्रोनिक्स का मालिक शिवम कुमार भी टंकी में घुस गया। इस तरह चारों एक-एक कर टंकी में चले गए हैंऔर बेहोश हो गए। तब तक तो गांव में शोर मच गया। वहां काफी लोग जुट गए। एक युवक आधा टंकी के अंदर घुसा और बाहर खड़े लोगों के सहयोग से रस्सी के सहारे चारों को एक-एक कर बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ कुमार रविन्द्र, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार व बीडीओ कुमारी सविता सिन्हा ने सभी को स्थानीय सीएचसी में पहुंचवाया। जहां से सभी को मोतिहारी रेफर कर दिया गया। शिवम व मासूम को छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजू व धीरज को सदर अस्पताल ले जाया गया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।