गुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी (Chintels Paradiso Society) में हुए हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की है। सीएम खट्टर ने कहा कि हम इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपेंगे।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो हाउसिंग सोसाइटी में 10 फरवरी को हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हो गए थे।
मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार को किसी अन्य मुद्दे पर निशाना बनाए जाने के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और फिर इस मामले पर सदन में चर्चा शुरू हुई। खट्टर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में विभिन्न घोटाले हुए थे।
खट्टर ने जोर देकर कहा कि जब भी सरकार के संज्ञान में कोई गलत कार्य आया है, तो उसने आवश्यक कार्रवाई की है। इससे पहले सोमवार को हरियाणा के मंत्री जे.पी. दलाल ने विधानसभा में कहा था कि इस मामले में एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है।
इस हादसे के बाद चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी के निवासी बिल्डर पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी जताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार पर विश्वास नहीं है। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने इसे एक तरह से सुनियोजित हत्या की साजिश बताया था।
बता दें कि, चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी में हुए हादसे के बाद हरकत में आई हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित राज्य में इमारतों की संरचनात्मक मजबूती की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। हादसे में गुरुग्राम की एक बहुमंजिला इमारत में छठी मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों के ड्राइंग रूम की छत ढह गई थीं। उक्त घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी और केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।