मध्य प्रदेश के एक गांव में चौकाने वाली घटना सामने आई है। दादी पोते के चचेरे भाई को खर्चे के लिए अपनी पेंशन से पैसे देती थी, इस बात से नाराज पोते ने स्क्रू ड्राइवर को गले में घोंपकर उनकी हत्या कर दी।
सतना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित मौहार गांव में रहने वाली 95 वर्षीया सुंदरिया रजक को उसके ही पोते ने मौत की नींद सुला दिया। कोठी थाना पुलिस ने वारदात के बाद थाना जैतवारा के किटहा गांव निवासी आरोपी पोते कमलेश रजक पिता लल्लू रजक (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पोते ने पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन सख्ती के बाद अपना अपराध कबूल कर लिया।
इसलिए की हत्या
मामले का खुलासा करते हुए कोठी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के चाचा दादू मन के बेटे रजनीश रजक (26 वर्ष) को उसकी दादी हर माह अपनी पेंशन से खर्चे के लिए पैसे देती थी लेकिन आरोपी जब भी मांगता था तो वह ना-नुकूर करती थी। कबूलनामे में आरोपी ने वारदात की वजह बताते हुए कहा कि वह चचेरे भाई को पैसे देने की बात से अंदर ही अंदर दादी से ईर्ष्या करने लगा था। वह मौहार गांव में अकेली ही रहती थी। इसलिए मौका पाकर उसकी हत्या कर दी।
आंख में भी घोंपा स्क्रू डाइवर
वारदात के दिन 20 मार्च को सुंदरिया रजक हमेशा की तरह अकेले ही थी। उसके गले, पीठ और दायीं आंख में स्क्रू ड्राइवर और हंसिया से वार के निशान मिले थे और लाश खटिया के नीचे खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार कब्जे में ले लिए हैं।