राजस्थान के उदयपुर शहर के पास देबारी इलाके में नाबालिग ऑटो ड्राइवर की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर के साथ बाइक सवार दो लोगों से विवाद हुआ था। गुस्साए दोनों लोगों ने ऑटो चालक पर लात-घूसें बरसाना शुरू कर दिया। कुछ और लोगों ने भी मारपीट की। लोगों ने समझाइश की, मगर मारपीट करने वालों ने किसी की नहीं सुनीं।
मारपीट के दौरान नाबालिग अपनी जिंदगी की भीख मांगता रहा पर किसी को भी उसपर रहम नहीं आया। गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने नाबालिग ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है। रात 9 बजे इसका वीडियो वायरल होना शुरू हुआ, तब पुलिस हरकत में आई।
यह रही घटना
राजसमंद के मोलेला गांव के रहने वाले 16 साल का भाया उदयपुर में रहकर भंगार का काम करता था। सोमवार शाम को वह ऑटो में सामान भरकर डबोक की तरफ जा रहा था, तभी घाटा वाली माताजी के मंदिर के पास बाइक सवार के बिल्कुल करीब से ऑटो निकालने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक उतरे और ऑटो पलट दिया। इसके बाद ऑटो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
देखते ही देखते भाया पर लातें-घूसे बरसाए जाने लगे। दोनों ने नाबालिग लड़के की इतनी पिटाई की कि वो अधमरा हो गया। कुछ लोगों ने उसे बचाने की भी कोशिश की, लेकिन मारपीट करने वालों को जरा भी रहम नहीं आया। प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि मामूली टक्कर से विवाद की बात सामने आ रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पड़ताल जारी है।
जब वीडियो सामने आया
इस घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग नाबालिग की पिटाई कर रहे हैं और कुछ उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मृत घोषित होने के बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया। उसके परिवार वालों को सूचना दी गई।
परिजनों ने शव लेने इनकार किया
मंगलवार सुबह मोर्चरी के बाहर कालबेलिया समाज के लोग एकत्र हुए और उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और समाज के पंचों के बीच करीब चार घंटे तक बातचीत चली। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी। प्रशासन ने आर्थिक मदद का आशवासन दिया है। इसके बाद परिजन शव ले जाने के लिए राजी हुए।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
वीडियो के आधार पर हुई पहचान के बाद पुलिस ने उदयसागर निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू, महेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।