इस बार इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 22 और 23 मार्च को ओआईसी विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक होगी।
बयान में कहा गया कि ओआईसी सदस्य देशों के विदेश मंत्री और हाई लेवल अधिकारी सीएफएम में भाग लेंगे। इसमें चीन के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर वह परेड भी देखेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान दिवस पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी मुख्य अतिथि होंगे।
बता दें कि हाल ही में OIC ने ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन को इस विदेश मंत्री स्तर की बैठक में आमंत्रित किया था। भारत ने इसकी निंदा की थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था, ‘अगर हुर्रियत पार्टी के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेते हैं तो भारत कड़ा ऐक्शन लेगा।’ भारत ने कहा, ओआईसी से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि संगठन उन लोगों को बढ़ावा देगा जो आतंकवाद को सहयोग करते हैं।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस बैठक में फिलस्तीन, इस्लामोफोबिया और जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा होगी। वैक्सीन असमानता जैसे मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।