ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार पांचवीं जीत है। भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान मिताली राज (68), हरमनप्रीत कौर (57) और यास्तिका भाटिया (59) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 277 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। परिणामस्वरूप मैच रोमांचक रहा, जिससे अंतत: छह बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम छह विकेट से जीत गई। ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में चार विकेट पर 280 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान लैनिंग ने अपने शतक से तो चूक गईं, लेकिन 13 चौकों की मदद से 107 गेंदों पर 97 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके अलावा हीली ने नौ चौकों के सहारे 65 गेंदों पर 72 रन बनाए। बेथ मूनी ने अंत में चार चौकों के दम 20 गेंदों पर 30 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे और मूनी ने झूलन गोस्वामी को दो चौके जड़ कर टीम को मैच जिताया।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे में लगातार 17 मैच जीतने वाली पहली महिला टीम बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय पुरुष द्वारा 2005 से 2006 के बीच लगातार 17 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शनिवार को महिला क्रिकेट इतिहास में 200 वनडे मैच खेलने वाली वश्वि की दूसरी खिलाड़ी बन गईं। उल्लेखनीय है कि झूलन की हमवतन और भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने अब तक सर्वाधिक 230 वनडे मैच खेले हैं। झूलन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान एलीट क्लब में शामिल हुईं।
39 वर्षीय मिताली महिला विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 से अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में 96 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने 12 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के साथ न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेबी हॉकले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (11), ऑस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन (9) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (8) भी शामिल हैं।